Nupur Sanon Wedding Entry: नुपूर सैनन (Nupur Sanon) ने अपनी वेडिंग एंट्री से सभी का दिल जीत लिया, पिंक कलर के खूबसूरत आउटफिट में उनका शाही अंदाज और कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही थीं, जैसे ही नुपूर ने एंट्री ली, वहां मौजूद हर नजर उन्हीं पर टिक गई, उनका यह ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, नुपूर की यह वेडिंग एंट्री वाकई यादगार बन गई.
4