1
Nupur Sanon Wedding Makeup: हाल ही में हुई नूपुर और स्टेबिन की शादी ने इंटरनेट पर काफी लाइमलाइट लूटी, साथ ही इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक इन्हीं ही शादी को बताया जा रहा है, इसके अलावा अगर कुछ वायरल हुआ है तो वो है नूपुर का वेडिंग ड्रेस और उनका सबसे सिंपल मेकअप, नूपुर ने अपनी शादी जैसी बड़े दिन पर भी हैवी और बोल्ड मेकअप ना करके बेहद ही सिंपल मेकअप चुना, जिसकी इंटरनेट पर जमकर तारीफ भी हुई, और हाल ही में अब उनकी शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी सुंदरता साफ देखी जा सकती है.