Nushrratt On Sunidhi Chauhan Concert: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपने जबरदस्त एनर्जी और बेफिक्र अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी, जिसमें नुसरत मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) के सुपरहिट गानों पर खुलेआम डांस करती नजर आ रही हैं, इस वीडियो में न तो कोई स्टेज है, न कोई स्क्रिप्ट—बस म्यूजिक, मस्ती और नुसरत का ‘पागलपन’, कभी वो पूरे जोश के साथ थिरकती दिखती हैं, तो कभी दोस्तों के साथ हंसते-गाते हुए पार्टी वाइब्स क्रिएट करती हैं, सुनिधि के एनर्जेटिक गाने और नुसरत की बिंदास अदाएं मिलकर ऐसा माहौल बना देती हैं, जिसे देखकर फैंस खुद को डांस करने से रोक नहीं पा रहे, सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि “ये तो असली पार्टी है”, “नुसरत की एनर्जी अलग लेवल की है” और “ऐसी मस्ती हर पार्टी में होनी चाहिए”, यह वीडियो सिर्फ एक डांस क्लिप नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि नुसरत बिना किसी दिखावे के, पूरी शिद्दत से पल को जीना जानती हैं—और शायद यही वजह है कि फैंस उनके इस रियल और फ्री-स्पिरिटेड अंदाज को इतना पसंद कर रहे हैं.
19