Live
Search

 

Home > वीडियो
Category:

वीडियो

More News

Home > वीडियो

दादा-दादी को लेकर दुबई पहुंचा पोता, पहली बार किया हवाई जहाज का सफर, आसमान छूते इन्फिनिटी पूल में की स्विमिंग

Elderly Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युववक अपने दादा-दादी को पहली बार हवाई जहाज से दुबई लेकर जाता है. इसके बाद उन्हें स्काई हाई के स्विमिंग पूल में इंजॉय कराता है.

Elderly Couple Viral Video: अक्सर आपने लोगों को अपने माता-पिता, दादा-दादी को खूबसूरत तोहफे देते देखा होगा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन बटोरे. एक बार फिर एक खूबसूरत वीडियोइन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पोता अपने दादा-दादी को लेकर दुबई गया. कपल पहली बार हवाई जहाज में बैठा. उनका खूबसूरत रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो उनके पोते ने शेयर किया. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने दादा-दादी का एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें बुजुर्ग कपल को एक स्विमिंग पूल में देखा गया. इसमें उन्हें दुबई में एक ऊंचे इनफिनिटी पूल का मजा ले रहे हैं.

पहली बार हवाई जहाज में बैठा बुजुर्ग कपल

इस्टाग्राम पर शेययर किए गए पहले वीडियो में एक भारतीय युवक अपने दादा-दादी को पहली बार हवाई जहाज में बैठाकर दुबई ले जाता है. दोनों बुजुर्ग पहली बार हवाई जहाज में बैठने को लेकर काफी खुश होते हैं. उनकी आंखों में खूबसूरत चमक और मुस्कान में सुकून साफ नजर आया. वे हवाई जहाज में बैठ कर बाहर आसमान देखते रहते हैं. उन्हें देखकर लगता है मानो दोनों हर पल को जी रहे हों. 

हाई-स्काई इन्फिनिटी पूल में किया इंजॉय

दूसरी वीडियो में युवक ने शेयर किया जिसमें उसके दादा-दादी दुबई के एक स्काई हाई इन्फिनिटी पूल से शहर का नजारा देखते हैं. वे पोते के साथ समय बिताते हुए खुश नजर आते हैं. जब पोते ने उनसे पूछा कि आपको कैसे लग रहा है, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्हें मजा आ रहा है. इस दौरान उनके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान नजर आती है. उनका रिएक्शन बहुत खूबसूरत लगता है और दोनों पूल के पानी में मजे ले रहे थे.

वीडियोज के कैप्शन

पहली वीडियो को शेयर करते हुए उनके पोते यानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकित ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दादी जी की पहली फ्लाइट’. वहीं दूसरी वीडियो शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा दादी जी स्काई पूल फर्स्ट टाइम. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ क्योंकि इन वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया. बहुत से परिवारों और बच्चों का आज भी सपना है कि वे अपने माता-पिता को हवाई जहाज में बैठा सकें.

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वीडियोज

वहीं उम्र के इस पड़ाव पर भी दादा-दादी का दुबई लोगों को ये याद दिलाने के लिए काफी है कि सपनों और मनोरंजन की कोई उम्र नहीं होती. इन वीडियो को अब तक तीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग इन वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

MORE NEWS