Etah Bypass Accident: एटा जिले के बायपास पर सुबह की शुरुआत एक भीषण हादसे के साथ हुई, विजिबिलिटी ना होने की वजह से गाड़ी के ड्राइवर्स को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, सबसे पहले एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियों की कतारें एक-दूसरे में घुसती चली गईं, देखते ही देखते 125 वाहन इस चेन-रिएक्शन का शिकार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, प्रशासन ने सख्त इंस्ट्रक्शन दी है कि कोहरे के समय वाहनों की गति बहुत कम रखें और 'फॉग लाइट्स' का उपयोग जरूर करें.