30
Pahalgam Taxi Driver Honesty Driver Returns Bag: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में एक टैक्सी ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, यात्रा पूरी होने के बाद एक पर्यटक अनजाने में अपना बैग टैक्सी में ही छोड़ आया, जिसमें नकदी, आईफोन और अन्य कीमती सामान मौजूद था, टैक्सी ड्राइवर ने पर्यटक की तलाश कर पूरा सामान सुरक्षित रूप से लौटा दिया, इस सराहनीय कदम की स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जमकर प्रशंसा की है, जिससे पहलगाम की सकारात्मक छवि और कश्मीरियत की मिसाल सामने आई है, इस कश्मीरी भाई ने ईमानदारी और भाईचारे की एक मिसाल पेश की है.