महंगाई और नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से आए दिन बुरी खबरें सामने आती रहती हैं. पहले पेंशन में कटौती के बाद अब पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने डेढ़ लाख नौकरियों को खत्म करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को ऐलान किया कि सरकार ने लागत में कटौती और दक्षता बढ़ाने के लिए 1.5 लाख नौकरियां समाप्त करने का फैसला किया है. उन्होंने साथ ही बताया कि सरकार संबद्ध एजेंसियों की संख्या में आधी कटौती करेगी.