पाकिस्तान में पंजाब राज्य के पूर्व खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने अटक शहर में 2 अरब डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए) का गोल्ड भंडार मिलने का दावा किया है. हसन मुराद के मुताबिक अटक में 32 किलोमीटर के इलाके में 32658 किलो (28 लाख तोला) सोने का भंडार मिला है.