पाकिस्तान को हलिया समय में अफगानिस्तान से लगातार झटके लगे हैं. टीटीपी को पनाह के मुद्दे पर दोनों देशों में तनाव इतना बढ़ा है कि पाक आर्मी ने अफगानिस्तान में हवाई हमले भी किए हैं. पाकिस्तान आर्मी ने अफगानिस्तान में पनाह पाए टीटीपी लड़ाकों को हमले में निशाना बनाने की बात कही है.