Palak Tiwari Yellow Dress Latest Look: येलो ड्रेस में पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है—उनका यह ताजा लुक इतना फ्रेश, एलिगेंट और कॉन्फिडेंट नजर आया कि फैंस की नजरें ठहर गईं, सॉफ्ट मेकअप, खुले बाल और सॉफ्ट एक्सप्रेशंस के साथ पलक ने येलो ड्रेस को जिस ग्रेस से कैरी किया, उसने उनके स्टाइल गेम को और भी मजबूत बना दिया, तस्वीरों में उनकी स्माइल और एटीट्यूड ने फैंस का दिल जीत लिया, वहीं कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई, कुछ यूजर्स ने नॉटी अंदाज में लिखा, “आज तो इब्राहिम को घायल करेंगी,” तो किसी ने उन्हें “सनशाइन गर्ल” कहकर पुकारा, पलक का यह लुक ना सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि यंग फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन भी बन गया है, हर एंगल से कॉन्फिडेंस झलकाता यह अवतार बताता है कि पलक तिवारी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन में भी लगातार नए स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं और यही वजह है कि उनकी हर पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है.
33