Pawan Singh Birthday Bhojpuri Power Star: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर आधी रात को दोस्तों के साथ केक काटते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में पवन सिंह ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं, इस जश्न के दौरान उनके नए भोजपुरी गाने की डांसर भी उनके साथ दिखाई देती हैं, जो केक काटने में उनकी मदद करती नजर आती हैं, वीडियो में पवन सिंह थोड़े असहज दिख रहे हैं और उनसे केक ठीक से नहीं कट पा रहा, जिसके बाद उनकी को-एक्ट्रेस आगे बढ़कर मदद करती है, खास बात यह है कि सुबह पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, कुछ लोग पवन सिंह की हालत को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, जबकि कई फैंस अपने पसंदीदा स्टार के जन्मदिन का खुलकर जश्न मना रहे हैं.
27