Live
Search
HomeVideosPM मोदी ने साझा की कर्तव्य पथ की सुनहरी यादें; जवानों का जज्बा और चॉपर की दहाड़ ने खींचा ध्यान!

PM मोदी ने साझा की कर्तव्य पथ की सुनहरी यादें; जवानों का जज्बा और चॉपर की दहाड़ ने खींचा ध्यान!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-26 16:19:57

गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ पर जवानों के साथ समय बिताया, चॉपर की उड़ान और सुरक्षा बलों के अदम्य साहस के बीच पीएम ने जवानों को मोटीवेट किया और उनके साथ कुछ यादगार पल बिताए, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.


PM Modi Republic Day 2026: आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर दिल्ली का ‘कर्तव्य पथ’ एक अद्भुत जोश का गवाह बना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ना  केवल देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत को परखा, बल्कि समारोह के बाद जवानों के बीच पहुंचकर  उनके साथ कुछ बेहद अपनापन और ‘मीठे पल’ साझा किए, आसमान में चॉपर की गर्जना और नीचे जवानों का बुलंद हौसला—यह नजारा देख हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात जांबाजों के साथ बातचीत की और उनकी मुस्कान ने इस राष्ट्रीय पर्व को और भी खास बना दिया, जवानों के चेहरे पर अपने प्रधानमंत्री को अपने इतने करीब पाकर एक अलग ही चमक और जोश दिखाई दे रहा था,  इन सब में से मोदी जी ने कुछ खास पल हमारे साथ साझा किये है.

MORE NEWS