प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट्स’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 1.5 हजार परिवारों को नए घरों की चाबियां सौंपीं. मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया गया है. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से वादा किया कि आज नहीं तो कल उन्हें पक्का घर जरूर मिलेगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 3000 और ऐसे घरों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने वाला है.