Little Girl Dancing On Dhol: सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची का डांस इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है, ढोल की तेज बीट्स पर जिस जोश और एनर्जी के साथ उसने ठुमके लगाए, उसे देखकर लोग हैरान रह गए, उसकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि हर कोई यही कहता नजर आया—यह बच्ची है या कोई भूचाल? एक्सप्रेशन्स, स्टेप्स और कॉन्फिडेंस से भरा यह पावर-पैक डांस लोगों के दिल जीत रहा है, वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, बच्ची को देख बड़े बड़े का छूटा पसीना कहा इसकी टक्कर में कोई नहीं ये लड़की कमाल है.
494