होम / वीडियो /Pralay Missile: पहली बार Republic Day Parade 2025 में दिखेगी प्रलय मिसाइल | India News

Pralay Missile: पहली बार Republic Day Parade 2025 में दिखेगी प्रलय मिसाइल | India News

हर साल कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत को दर्शाया जाता है. दुनिया भर की नजरें गणतंत्र दिवस पर होती है. हर साल कुछ ना कुछ नए स्वदेशी हथियारों को देश और दुनिया के सामने लाया जाता है. चीन और पाकिस्तान की नजरें इस बार की पूरी परेड पर टिकी होंगी. इस साल भी ऐसा खास हथियार दिखाई देने वाला है जो चीन और पाकिस्तान के होश उड़ा देगा. मिसाइल तकनीक में भारत को बढ़ते कदम का एक और उदाहरण दिखाई देगा. यह है टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’. यह शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसकी खरीद की मंजूरी पहली ही दी जा चुकी है.

संबंधित वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT