Live
Search
HomeVideosस्टेज पर बवाल; Pranjal Dahiya की लचकती कमर और Aman Jaji की धमाकेदार आवाज से टूट गए सारे रिकॉर्ड!

स्टेज पर बवाल; Pranjal Dahiya की लचकती कमर और Aman Jaji की धमाकेदार आवाज से टूट गए सारे रिकॉर्ड!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-22 10:02:25

प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे लाइव शो के असली किंग और क्वीन हैं, हालिया प्रोग्राम में जब दोनों एक साथ मंच पर उतरे, तो उनके बीच की ट्यूनिंग और एनर्जी ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया, अमन जाजी के सुरीले गानों और प्रांजल के बेमिसाल डांस स्टेप्स ने मिलकर एक ऐसा जादुई समां बांधा कि दर्शक अपनी कुर्सियों से उठकर नाचने लगे.


Pranjal – Aman Stage Dance: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और मशहूर सिंगर अमन जाजी (Aman Jaji) ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से गदर मचा दिया है, दोनों के बीच की ‘अतरंगी केमिस्ट्री’ और जबरदस्त बॉन्डिंग देखकर वहां मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए, जैसे ही अमन जाजी के गानों पर प्रांजल ने अपनी कमर लचकाई, पूरे स्टेज में सीटियों और तालियों का शोर गूंज उठा, सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो “बवाल” की तरह वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी जैसा कोई दूसरा नहीं.

MORE NEWS

Post: स्टेज पर बवाल; Pranjal Dahiya की लचकती कमर और Aman Jaji की धमाकेदार आवाज से टूट गए सारे रिकॉर्ड!