Live
Search
HomeVideosBolero Out Now: हरियाणवी-पंजाबी बीट्स पर प्रांजल-प्रिंस के ‘बोलेरो’ गाने ने रिलीज होते ही लगाई आग!

Bolero Out Now: हरियाणवी-पंजाबी बीट्स पर प्रांजल-प्रिंस के ‘बोलेरो’ गाने ने रिलीज होते ही लगाई आग!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-26 21:43:02

प्रांजल दहिया और प्रिंस नरूला का नया गाना 'Bolero' रिलीज हो गया है, इस हरियाणवी-पंजाबी कोलैबोरेशन ने अपनी बीट्स और देसी स्वैग से इंटरनेट पर आग लगा दी है, गाने में दोनों की केमिस्ट्री और दमदार म्यूजिक वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


Pranjal – Prince New Music Video: म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम, प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) , पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं और उनके नए गाने ‘बोलेरो’ (Bolero) ने आते ही सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है, यह गाना हरियाणवी और पंजाबी फ्लेवर का एक परफेक्ट मिक्स है, जिसमें प्रिंस का रफ-एंड-टफ लुक और प्रांजल की बेमिसाल खूबसूरती का जादू चल गया है, दोनों का देसी स्वैग और धमाकेदार डांस स्टेप्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं, गाने के बोल और संगीत इतने कैची हैं कि यह शादियों और पार्टियों का अगला बड़ा ‘एन्थम’ बनने की राह पर है.

MORE NEWS