Prayagraj Jewellery Theft Kalyan Jewellers: प्रयागराज (Prayagraj) में कल्याण ज्वैलर्स के एक शोरूम से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोरूम में दाखिल होती हैं, ताकि किसी को उन पर शक ना हो, योजना के तहत एक महिला गहने खरीदने के बहाने सेल्समैन को बातचीत में उलझाए रखती है, जबकि बाकी महिलाएं गहनों के काउंटर के पास बैठकर बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम देती हैं, महज 14 मिनट के भीतर करीब 14 लाख रुपये के कीमती गहने गायब कर दिए जाते हैं, वारदात के बाद आरोपी महिलाएं बच्चों के साथ सामान्य तरीके से शोरूम से निकल जाती हैं, घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.
150