Live
Search
HomeVideosगणतंत्र दिवस पर ‘भजन मार्ग’ में उमड़ा प्रेम: प्रेमानंद जी महाराज ने फौजी भाइयों पर लुटाया आशीर्वाद!

गणतंत्र दिवस पर ‘भजन मार्ग’ में उमड़ा प्रेम: प्रेमानंद जी महाराज ने फौजी भाइयों पर लुटाया आशीर्वाद!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-26 18:38:38

77वें गणतंत्र दिवस पर वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज ने देश के फौजी भाइयों का विशेष सम्मान दिया, महाराज जी ने जवानों के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और राष्ट्र सेवा को परम धर्म बताया, भक्ति और राष्ट्रप्रेम का यह मेल इस गणतंत्र दिवस की सबसे सुंदर याद बन गया.


Premanand Ji Maharaj: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वृंदावन धाम से एक बेहद भावुक दृश्य सामने आया है, श्री हित राधा केलि कुंज में परम पूज्य प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज ने दर्शन के लिए आए फौजी भाइयों पर अपना प्यार और ममता प्रेम बरसाया, ‘भजन मार्ग’ के माध्यम से दुनिया को भक्ति की राह दिखाने वाले महाराज जी ने देश की रक्षा में तैनात इन जांबाजों का ना  केवल स्वागत किया, बल्कि उनके सेवा भाव की सराहना भी की, महाराज जी ने आत्मा और दुनिया से जुड़ा ज्ञान राष्ट्र सेवा के सुंदर संगम को दर्शाते हुए जवानों को आशीर्वाद दिया.

MORE NEWS