Live
Search
HomeVideosदेसी गर्ल PC का खुलासा: Nick Jonas ने कैसे खुलवाया करवाचौथ का व्रत? किस्सा सुन फैंस हुए हैरान!

देसी गर्ल PC का खुलासा: Nick Jonas ने कैसे खुलवाया करवाचौथ का व्रत? किस्सा सुन फैंस हुए हैरान!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 21, 2025 17:09:26 IST

Priyanka Chopra Karva Chauth Moment: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (PC) ने हाल ही में अपने करवाचौथ से जुड़ा ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर फैंस हैरान भी रह गए और मुस्कुरा भी उठे, प्रियंका ने बताया कि करवाचौथ का व्रत उनके लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक बेहद खास एहसास है—और इस दिन को और भी यादगार बना दिया निक जोनस (Nick Jonas) ने, PC के मुताबिक, व्रत खुलवाने के वक्त निक ने उन्हें साधारण तरीके से नहीं, बल्कि अपने अंदाज में सरप्राइज दिया, प्रियंका ने खुलासा किया कि निक उन्हें प्राइवेट जेट में बैठाकर बादलों के ऊपर ले गए, ताकि वह सही समय पर, खास माहौल में अपना व्रत खोल सकें, आसमान में उड़ते हुए, खिड़की से दिखते बादल और साथ में पति का प्यार—इस पल ने करवाचौथ को किसी फिल्मी सीन से कम नहीं बना दिया.

Priyanka Chopra Karva Chauth Moment: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (PC) ने हाल ही में अपने करवाचौथ से जुड़ा ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर फैंस हैरान भी रह गए और मुस्कुरा भी उठे, प्रियंका ने बताया कि करवाचौथ का व्रत उनके लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक बेहद खास एहसास है—और इस दिन को और भी यादगार बना दिया निक जोनस (Nick Jonas) ने, PC के मुताबिक, व्रत खुलवाने के वक्त निक ने उन्हें साधारण तरीके से नहीं, बल्कि अपने अंदाज में सरप्राइज दिया, प्रियंका ने खुलासा किया कि निक उन्हें प्राइवेट जेट में बैठाकर बादलों के ऊपर ले गए, ताकि वह सही समय पर, खास माहौल में अपना व्रत खोल सकें, आसमान में उड़ते हुए, खिड़की से दिखते बादल और साथ में पति का प्यार—इस पल ने करवाचौथ को किसी फिल्मी सीन से कम नहीं बना दिया, प्रियंका ने कहा कि अलग संस्कृतियों से होने के बावजूद निक भारतीय परंपराओं का पूरा सम्मान करते हैं और हर मौके को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, इस किस्से के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे “अल्ट्रा रोमांटिक”, “ड्रीम हसबैंड मोमेंट” और “PC–Nick गोल्स” करार दे दिया.

MORE NEWS