Live
Search
HomeVideosपुणे में साइकिलिंग का महामुकाबला, 35 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे 437 किमी की रेस में दम!

पुणे में साइकिलिंग का महामुकाबला, 35 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे 437 किमी की रेस में दम!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 21, 2026 19:24:40 IST

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत में प्रोफेशनल साइकिलिंग के एक नए युग की शुरुआत है, 19 से 23 जनवरी तक चलने वाली यह 5-दिवसीय प्रतियोगिता 437 किमी की दूरी तय करती है, जिसमें मुलशी, मावल और पश्चिमी घाट जैसे चुनौती वाले इलाके शामिल हैं, इस रेस की खास बात यह है कि इसमें एमएस धोनी को गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है, भारत की ओर से 12 जांबाज साइकिलिस्ट इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिनका मुकाबला स्पेन, फ्रांस और जर्मनी जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीमों से है.


Pune Grand Tour 2026  International Cycling Tournament: भारत के लिए गर्व का अवसर है क्योंकि पुणे में ‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ के रूप में देश की पहली अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्टेज साइकिल रेस शुरू हो गई है, यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि सहनशक्ति और साहस की परीक्षा है, इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के 35 देशों के 171 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, 437 किलोमीटर का यह परेशानी से भरा रास्ता पश्चिम की पहाड़ियों, दक्कन के पठार और पुणे की व्यस्त सड़कों से होकर गुजरता है, इसे ‘भारत का टूर डी फ्रांस’ भी कहा जा रहा है क्योंकि इसमें पहाड़ियों की मुश्किल चढ़ाई और शहर की तकनीकी गलियां, दोनों शामिल हैं, इस आयोजन का उद्देश्य पुणे को ‘इंडिया की साइकिल कैपिटल’ के रूप में फिर से पहचान दिलाना है.

MORE NEWS

Post: पुणे में साइकिलिंग का महामुकाबला, 35 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे 437 किमी की रेस में दम!