Pune Grand Tour 2026 International Cycling Tournament: भारत के लिए गर्व का अवसर है क्योंकि पुणे में ‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ के रूप में देश की पहली अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्टेज साइकिल रेस शुरू हो गई है, यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि सहनशक्ति और साहस की परीक्षा है, इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के 35 देशों के 171 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, 437 किलोमीटर का यह परेशानी से भरा रास्ता पश्चिम की पहाड़ियों, दक्कन के पठार और पुणे की व्यस्त सड़कों से होकर गुजरता है, इसे ‘भारत का टूर डी फ्रांस’ भी कहा जा रहा है क्योंकि इसमें पहाड़ियों की मुश्किल चढ़ाई और शहर की तकनीकी गलियां, दोनों शामिल हैं, इस आयोजन का उद्देश्य पुणे को ‘इंडिया की साइकिल कैपिटल’ के रूप में फिर से पहचान दिलाना है.
23