Live
Search
HomeVideosमौत से दो-दो हाथ: रायगढ़ में जलते हुए ट्रक के अंदर क्या ढूंढ रहा था ये जांबाज? मंजर देख थम गई लोगों की सांसें!

मौत से दो-दो हाथ: रायगढ़ में जलते हुए ट्रक के अंदर क्या ढूंढ रहा था ये जांबाज? मंजर देख थम गई लोगों की सांसें!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 23, 2026 16:37:31 IST

रायगढ़ के पेण में सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान एक व्यक्ति ने दिल दहलाने वाला साहस दिखाया, वह आग के गोलों के बीच कूदा, सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया, उसकी इस जांबाजी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया और कोई हताहत नहीं हुआ.


Raigad Hero Saves Life Cylinder Blast: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेण (वाशी नाका) में आज एक ऐसा मंजर दिखा जिसे देख लोगों की रूह कांप गई, गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में आग लगने के बाद जब धमाके शुरू हुए और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, तब एक स्थानीय शख्स ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए बहादुरी की मिसाल पेश की, जैसे ही एक सिलेंडर फटा, यह जांबाज धधकती आग के बीच कूद गया और जलते हुए सिलेंडरों को वाहन से बाहर निकालना शुरू किया ताकि धमाकों की चेन रोकी जा सके, उसने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) उठाया और दमकल विभाग के आने से पहले ही आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, इस जांबाज की फुर्ती और निडरता की वजह से ही एक बहुत बड़ा नरसंहार टल गया.

MORE NEWS

More News