Raigad Hero Saves Life Cylinder Blast: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेण (वाशी नाका) में आज एक ऐसा मंजर दिखा जिसे देख लोगों की रूह कांप गई, गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में आग लगने के बाद जब धमाके शुरू हुए और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे, तब एक स्थानीय शख्स ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए बहादुरी की मिसाल पेश की, जैसे ही एक सिलेंडर फटा, यह जांबाज धधकती आग के बीच कूद गया और जलते हुए सिलेंडरों को वाहन से बाहर निकालना शुरू किया ताकि धमाकों की चेन रोकी जा सके, उसने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) उठाया और दमकल विभाग के आने से पहले ही आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, इस जांबाज की फुर्ती और निडरता की वजह से ही एक बहुत बड़ा नरसंहार टल गया.
1