Birthday Celebration In Jail: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है दरअसल, जेल में बंद एक युवक का जन्मदिन मनाने के लिए उसकी प्रेमिका वहां पहुंची थी, नियम के मुताबिक जेल के भीतर मोबाइल ले जाना और फोटोग्राफी करना सख्त मना है, लेकिन युवती ना सिर्फ मोबाइल लेकर अंदर गई बल्कि अपने प्रेमी का वीडियो भी बनाया, वीडियो में आरोपी युवक मुलाकात कक्ष में बड़े आराम से कैमरे के सामने पोज देते और इतराते हुए नजर आ रहा है, बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया, जिसके बाद से जेल प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कड़े पहरे के बावजूद मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंच गया?
2