Rampur Chachi Bhatija Marriage: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ‘रिश्तों के कत्ल’ और सारी हदें पार कर दी हैं,यहां एक महिला ने समाज और मर्यादा को जूते की नोक पर रखकर थाने के अंदर ही चाची अपने सगे भतीजे से शादी रचा ली, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चाची ने अपने भतीजे के गले में वरमाला डाली और मांग में सिंदूर भरवाकर उसे अपना पति मान लिया, इस अतरंगी शादी का गवाह खुद पुलिस थाना बना वहीं, पीड़ित पति ने बदहवास हालत में बताया कि उसकी पत्नी और भतीजे के बीच पिछले तीन साल से लव अफेयर चल रहा था, लेकिन उसे इस धोखे की भनक तक नहीं लगी, जब मामला थाने पहुंचा, तो वहां भी पत्नी ने पति के बजाय प्रेमी (भतीजे) को चुना और सरेआम शादी कर ली.
9