Live
Search
HomeVideosShocking: थाने के भीतर ‘चाची’ बनी ‘दुल्हन’: सगे भतीजे के गले में डलती वरमाला देख पति हुआ बेहोश!

Shocking: थाने के भीतर ‘चाची’ बनी ‘दुल्हन’: सगे भतीजे के गले में डलती वरमाला देख पति हुआ बेहोश!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 17:38:13

रामपुर में एक चाची ने अपने ही सगे भतीजे के साथ थाने के भीतर शादी कर ली, पुलिस की मौजूदगी में हुई इस शादी ने सबको दंग कर दिया है, पति का आरोप है कि दोनों का 3 साल से अफेयर चल रहा था.


Rampur Chachi Bhatija Marriage: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ‘रिश्तों के कत्ल’ और  सारी हदें पार कर दी हैं,यहां एक महिला ने समाज और मर्यादा को जूते की नोक पर रखकर थाने के अंदर ही चाची अपने सगे भतीजे से शादी रचा ली, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चाची ने अपने भतीजे के गले में वरमाला डाली और मांग में सिंदूर भरवाकर उसे अपना पति मान लिया, इस अतरंगी शादी का गवाह खुद पुलिस थाना बना वहीं, पीड़ित पति ने बदहवास हालत में बताया कि उसकी पत्नी और भतीजे के बीच पिछले तीन साल से लव अफेयर चल रहा था, लेकिन उसे इस धोखे की भनक तक नहीं लगी, जब मामला थाने पहुंचा, तो वहां भी पत्नी ने पति के बजाय प्रेमी (भतीजे) को चुना और सरेआम शादी कर ली.

MORE NEWS

More News