Live
Search
HomeVideosRani Mukerji ने अहमदाबाद पतंग महोत्सव के आसमान में उड़ाई ‘मर्दानी 3’ की पतंग!

Rani Mukerji ने अहमदाबाद पतंग महोत्सव के आसमान में उड़ाई ‘मर्दानी 3’ की पतंग!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 00:54:58 IST

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अहमदाबाद पतंग महोत्सव में अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 3' के पोस्टर वाली पतंग उड़ाकर अनोखे अंदाज में प्रमोशन किया, साबरमती रिवरफ्रंट पर भारी भीड़ के बीच रानी ने अपनी दबंग पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी का जोश भरा, मकर संक्रांति के इस जश्न में उन्होंने फैंस के साथ पतंगबाजी की और अपनी फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार बटोरा.


Mardaani 3 Promotion Rani Mukerji Ahmedabad: बॉलीवुड सुपरस्टार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट यानी ‘मर्दानी 3’ को प्रमोट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचीं, यहां चल रहे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल (International Kite Festival 2026) में उन्होंने हिस्सा लिया, रानी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर अपने हाथों से ‘मर्दानी 3’ के पोस्टर वाली एक खास पतंग उड़ाई, उन्हें करीब से देखने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हुए, रानी ने वहां मौजूद लोगों को मकर संक्रांति (उत्तरायण) की बधाई दी और अपनी फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार मांगा.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण