Live
Search
HomeVideosआतंकियों के ठिकाने में घुसकर बदला लेने वाला ‘Dhurandhar’! कौन है वो मेजर मोहित शर्मा जिसे रणवीर सिंह ने है जिया?

आतंकियों के ठिकाने में घुसकर बदला लेने वाला ‘Dhurandhar’! कौन है वो मेजर मोहित शर्मा जिसे रणवीर सिंह ने है जिया?

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-12-14 14:59:53

Dhurandhar: अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म में 'अशोक चक्र' विजेता मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 'धुरंधर' और 'इफ्तिखार भट्ट' जैसे नामों के तहत गुप्त ऑपरेशन किए और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, उनकी बहादुरी की कहानियां सुर्खियों में हैं.

Dhurandhar: मेजर मोहित शर्मा भारतीय सेना के उन असाधारण नायकों में से एक हैं, जिन्होंने देश सेवा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, उन्हें उनकी अदम्य वीरता और असाधारण साहस के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था, वह अपनी यूनिट में ‘धुरंधर’ कोड नेम से मशहूर थे.

उनकी कहानी इसलिए भी खास है क्योंकि मेजर शर्मा ने एक बार ‘इफ्तिखार भट्ट’ नाम के आतंकवादी का भेष धारण कर लिया था और जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में घुसपैठ की थी, इस खतरनाक ऑपरेशन के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाई और कई सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम दिया, 2009 में, एक मुठभेड़ के दौरान उन्होंने अपने दो साथियों को बचाने के लिए बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया

MORE NEWS