Live
Search
HomeVideosRasha Thadani का सिंगिंग डेब्यू: ‘Chaap Tilak’ न्यू वर्जन गाकर इंटरनेट पर मचाई सनसनी, सुनें न्यू ट्रैक!

Rasha Thadani का सिंगिंग डेब्यू: ‘Chaap Tilak’ न्यू वर्जन गाकर इंटरनेट पर मचाई सनसनी, सुनें न्यू ट्रैक!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-26 19:21:24

राशा थडानी की नई वीडियो 'छाप तिलक' आउट हो गई है, जिसमें वे गाना गाती नजर आ रही हैं, उनकी सुरीली आवाज और गायकी के अंदाज ने लोगों को 'शॉक' कर दिया है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग राशा को एक वर्सटाइल स्टार मान रहे हैं.


Rasha Thadani Singing: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी खूबसूरती के लिए तो हमेशा चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सिंगिंग टैलेंट से सबको चौंका दिया है, राशा ने मशहूर ‘छाप तिलक’ गाते हुए अपनी एक रिकॉर्डिंग वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है, जो अब हर तरफ छाई हुई है, वीडियो में राशा की आवाज की गहराई और सुरों पर उनकी पकड़ देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वे इतनी मंझी हुई गायिका हैं, फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं कि राशा अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं, बल्कि उनकी आवाज में भी गजब का जादू है. 

MORE NEWS