Ratna Tamang MasterChef India Season 10 Contestant: रत्ना तामांग (Ratna Tamang) एक नेपाली शेफ जिन्होंने वर्ष 2015 में हुए एक हादसे में अपने दोनों हाथ खो दिए थे, आज MasterChef India Season 10 के सबसे प्रेरणादायक प्रतियोगियों में से एक बनकर उभरे हैं, हाल ही में सोनी टीवी (Sony TV) पर शुरू हुए इस सीजन में उन्हें एंडोमेल द्वारा ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने देशभर से आए प्रतिभागियों के साथ इस प्रतिष्ठित मंच पर कदम रखा, इस बार का मास्टर शेफ इंडिया (MasterChef India) सीजन खास है क्योंकि इसमें पिछले सीजन की तरह सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि आम लोग अपनी कुकिंग प्रतिभा दिखा रहे हैं, रत्ना तामांग की मौजूदगी ने इस सीजन को और भी खास बना दिया है, शो के दौरान रत्ना ने अपने जीवन का दर्दनाक सच साझा करते हुए बताया कि हादसे के बाद उनके सामने सिर्फ दो रास्ते थे — या तो अपनी जिंदगी खत्म कर लेना या फिर लोगों के सामने हाथ फैलाना, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने भविष्य को दोबारा संवारने का फैसला किया, रत्ना ने खाना पकाने को अपनी ताकत बनाया और इसी जुनून के साथ आगे बढ़ते हुए आज MasterChef के मंच तक पहुंचे.
56