214
Raveena Tandon : हाल ही में करवाचौथ के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में रवीना पपराजी (Paparazzi) से थोड़ी नाराज नजर आईं, बताया जा रहा है कि जब रवीना (Raveena) अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ इवेंट में पहुंचीं, तो फोटोग्राफर्स ने बार-बार कैमरा फ्लैश चलाया और पास आकर फोटो क्लिक करने लगे, इसी बीच रवीना (Raveena) ने थोड़ी नाराजगी दिखाते हुए पपराजी से दूरी बनाने को कहा.