Live
Search
HomeVideosसामंथा रुथ प्रभु ने मिलाया ‘Good Game’ से हाथ! दुनिया के पहले गेमिंग रियलिटी शो के लिए करेंगी शूट!

सामंथा रुथ प्रभु ने मिलाया ‘Good Game’ से हाथ! दुनिया के पहले गेमिंग रियलिटी शो के लिए करेंगी शूट!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-27 17:56:38

साउथ सुपरस्टार सामन्था रुथ प्रभु अब गेमिंग की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं, ग्लोबल एंबेसडर और जज के रूप में, सामन्था को हाल ही में 'Good Game' के फाउंडर राय कॉकफील्ड के साथ देखा गया, यह दुनिया का पहला 'As-Live' गेमिंग रियलिटी शो है, जिसके जरिए भारत के पहले ग्लोबल स्टार क्रिएटर की तलाश की जाएगी.


Samantha Ruth Prabhu Gaming Show: एक्टिंग और फिटनेस के बाद अब सामन्था रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) गेमिंग वर्ल्ड में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं, दुनिया के पहले ‘एज-लाइव’ (as-live) गेमिंग रियलिटी शो ‘Good Game’ के प्री-शूट से पहले सामन्था और शो के फाउंडर राय कॉकफील्ड (Rai Cockfield) की मुलाकात ने इंटरनेट पर हलचल तेज कर दी है, इस शो का मकसद भारत के सबसे टैलेंटेड गेमर्स को ढूंढना और उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाना है, अगर आप भी गेमिंग में माहिर हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है, शो के ऑडिशन खुल चुके हैं, अब लोग शॉक है उन्होंने इस कोलैबोरेशन के बारे में नहीं सोचा था.

MORE NEWS