Live
Search
HomeVideosकौन है यह ‘पनौती’ दोस्त जिसने Samay Raina का शो करवाया था बंद, अब फ्लाइट डिले का जिम्मेदार भी यही?

कौन है यह ‘पनौती’ दोस्त जिसने Samay Raina का शो करवाया था बंद, अब फ्लाइट डिले का जिम्मेदार भी यही?

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-12-08 10:27:26

Funny Viral Video: समय रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उस दोस्त से अपनी मुलाकात दिखाते हैं, जिसने पहले उनका शो बंद कराया था, समय ने दावा किया कि इसी दोस्त की वजह से IndiGo फ्लाइट लेट हुई, वीडियो में इस 'असली पनौती' के सामने आने पर समय का मजाकिया रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


Funny Viral Video: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में अपनी IndiGo फ्लाइट में हुई देरी को एक मजेदार व्यक्तिगत घटना से जोड़ा है, उन्होंने खुलासा किया कि फ्लाइट में उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से हुई जिसने एक बार किसी शो को बीच में रुकवा दिया था, यह संयोग, कि उस व्यक्ति से मिलने के तुरंत बाद फ्लाइट में देरी हुई, समय रैना के लिए एक और अजीब ‘पनौती’ (दुर्भाग्य) बन गया, सोशल मीडिया पर, समय रैना ने खुद को ‘पनौती’ मानने से इनकार किया और मज़ाक में उस शख्स को असली ‘पनौती’ घोषित किया, इस मजेदार और अजीब संयोग ने फैंस को खूब हंसाया, क्योंकि यह व्यक्ति अब उनके जीवन में ‘अशुभ’ घटनाओं के लिए जाना जा रहा है, और फ्लाइट की देरी इसका ताजा सबूत है.

MORE NEWS