297
Privacy Concern With Sanchar Sathi: ‘डिलीट किया तो जेल’ ये सवाल हाल ही में चर्चा में आए संचार साथी ऐप को लेकर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या इस ऐप को फोन से हटाने पर कोई कानूनी सजा हो सकती है, असल में, यह ऐप साइबर ठगी रोकने और फर्जी कॉल-SMS की पहचान करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके जरूरत से ज़्यादा पॉप-अप, डेटा एक्सेस और जबरन इंस्टॉल होने की शिकायतों ने प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है, इसी वजह से यह बहस छिड़ी कि सुरक्षा के नाम पर कहीं लोगों की निजता की कीमत तो नहीं चुकवाई जा रही, ऐसे माहौल में सच्चाई जानना और गलतफहमियों से दूर रहना बेहद जरूरी है.
You Might Be Interested In