Live
Search
HomeVideosSapna Choudhary का ‘Modern’ तड़का! हरियाणवी आउटफिट में गिराई ऐसी बिजली कि फैंस के दिल हुए घायल

Sapna Choudhary का ‘Modern’ तड़का! हरियाणवी आउटफिट में गिराई ऐसी बिजली कि फैंस के दिल हुए घायल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 4, 2026 18:59:07 IST

Sapna Choudhary Modern Haryanvi Look: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर अपने मॉडर्न तड़के वाले अंदाज से सोशल मीडिया पर छा गई हैं, हाल ही में सामने आई उनकी नई तस्वीरों और वीडियो में सपना हरियाणवी आउटफिट को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ कैरी करती नजर आईं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया, सादगी और स्टाइल का ऐसा कॉम्बिनेशन देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, कभी ट्रेडिशनल गहनों के साथ तो कभी स्टाइलिश मेकअप में सपना का लुक इतना दमदार है कि फैंस बोले— “दिल ही घायल हो गया”, सपना चौधरी की खास बात यह है कि वह हर बार अपने लुक में कुछ नया लेकर आती हैं.


Sapna Choudhary Modern Haryanvi Look: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर अपने मॉडर्न तड़के वाले अंदाज से सोशल मीडिया पर छा गई हैं, हाल ही में सामने आई उनकी नई तस्वीरों और वीडियो में सपना हरियाणवी आउटफिट को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ कैरी करती नजर आईं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया, सादगी और स्टाइल का ऐसा कॉम्बिनेशन देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, कभी ट्रेडिशनल गहनों के साथ तो कभी स्टाइलिश मेकअप में सपना का लुक इतना दमदार है कि फैंस बोले— “दिल ही घायल हो गया”, सपना चौधरी की खास बात यह है कि वह हर बार अपने लुक में कुछ नया लेकर आती हैं, इस बार भी उन्होंने देसी फ्लेवर को मॉडर्न टच देकर यह साबित कर दिया कि फैशन में वह किसी से पीछे नहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट आते ही लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई, कोई उन्हें हरियाणा की शान बता रहा है तो कोई उनके कॉन्फिडेंस और ग्रेस की तारीफ कर रहा है, सपना की यह अदा दिखाती है कि वह सिर्फ स्टेज पर ही नहीं, बल्कि फैशन के मामले में भी ट्रेंडसेटर हैं.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > Sapna Choudhary का ‘Modern’ तड़का! हरियाणवी आउटफिट में गिराई ऐसी बिजली कि फैंस के दिल हुए घायल

Archives

More News