41
Sapna Choudhary At The 50 Launch Event: हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने डांस की वजह से नहीं, बल्कि अपने ‘बॉस लेडी’ लुक की वजह से, सपना को रिप्यूटेड शो ‘The 50’ के ग्रैंड लॉन्च इवेंट पर स्पॉट किया गया, जहाँ वह एक मॉडर्न और स्टाइलिश अवतार में नजर आईं, देसी तड़के के साथ मॉडर्न फैशन का यह कॉम्बिनेशन देख फैंस उन्हें ‘हरियाणवी मॉडर्न क्वीन’ कह रहे हैं, इवेंट में सपना का कॉन्फिडेंस और उनका नया मेकओवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.