Live
Search
HomeVideosThe 50′ के लॉन्च इवेंट पर दिखा Sapna Choudhary का मॉडर्न अवतार, हरियाणवी छोरी ने लूट ली महफिल!

The 50′ के लॉन्च इवेंट पर दिखा Sapna Choudhary का मॉडर्न अवतार, हरियाणवी छोरी ने लूट ली महफिल!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 25, 2026 16:45:13 IST

सपना चौधरी ने 'The 50' लॉन्च इवेंट में अपने मॉडर्न लुक से सबको चौंका दिया, सूट से हटकर स्टाइलिश आउटफिट में दिखीं सपना ने साबित कर दिया कि वह सही मायने में हरियाणा की ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं.


Sapna Choudhary At The 50 Launch Event: हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने डांस की वजह से नहीं, बल्कि अपने ‘बॉस लेडी’ लुक की वजह से, सपना को रिप्यूटेड शो ‘The 50’ के ग्रैंड लॉन्च इवेंट पर स्पॉट किया गया, जहाँ वह एक मॉडर्न और स्टाइलिश अवतार में नजर आईं, देसी तड़के के साथ मॉडर्न फैशन का यह कॉम्बिनेशन देख फैंस उन्हें ‘हरियाणवी मॉडर्न क्वीन’ कह रहे हैं, इवेंट में सपना का कॉन्फिडेंस और उनका नया मेकओवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MORE NEWS

More News