Live
Search
HomeVideosShadab Jakati के ‘मजाक’ ने बिगाड़ा खुर्शीद का घर? थाने पहुंचे पति ने लगाए गंभीर आरोप देखें वीडियो

Shadab Jakati के ‘मजाक’ ने बिगाड़ा खुर्शीद का घर? थाने पहुंचे पति ने लगाए गंभीर आरोप देखें वीडियो

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 2, 2026 18:19:37 IST

Shadab Jakati Controversy: मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती (Shadab Jakati) जिन्हें उनका वायरल डायलॉग “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” के लिए जाना जाता है, एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं, उन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं, यह आरोप उस महिला के पति, खुर्शीद उर्फ सोनू ने लगाए हैं, जो शादाब के साथ वीडियो में नजर आती हैं, घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, खुर्शीद ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और बताया कि उन्हें और उनके परिवार को खतरा महसूस हो रहा है,  फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है .


Shadab Jakati Controversy: मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती (Shadab Jakati) जिन्हें उनका वायरल डायलॉग “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” के लिए जाना जाता है, एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं, उन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं, यह आरोप उस महिला के पति, खुर्शीद उर्फ सोनू ने लगाए हैं, जो शादाब के साथ वीडियो में नजर आती हैं, घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, खुर्शीद ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और बताया कि उन्हें और उनके परिवार को खतरा महसूस हो रहा है,  फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, शादाब जकाती की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, लेकिन हालिया घटनाओं ने उन्हें चर्चा में कंट्रोवसीअल सिचुएशन में ला दिया है, शादाब जकाती के उप्पेर अभी एक अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप था जीसे उन्हें कोर्ट से बाइल मिली क्या इस मामले में यही होगा?

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > Shadab Jakati के ‘मजाक’ ने बिगाड़ा खुर्शीद का घर? थाने पहुंचे पति ने लगाए गंभीर आरोप देखें वीडियो

Archives

More News