Live
Search
HomeVideosकॉपी या कोलैबोरेशन? आलिया के बाद शाहिद की हुडी पर चमका ‘Kapoor’, आखिर क्या है माजरा…

कॉपी या कोलैबोरेशन? आलिया के बाद शाहिद की हुडी पर चमका ‘Kapoor’, आखिर क्या है माजरा…

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 26, 2026 18:40:51 IST

शाहिद कपूर को हाल ही में 'कपूर' लिखी हुडी में देखा गया, जिसके बाद लोग उनकी तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं, फैंस के बीच बहस छिड़ी है कि क्या शाहिद ने आलिया का स्टाइल कॉपी किया है या फिर यह उनके किसी नए ब्रांड के प्रमोशन का हिस्सा है, फिलहाल शाहिद ने इस सस्पेंस से पर्दा नहीं उठाया है.


Shahid Kapoor Hoody: बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हाल ही में एक खास हुडी पहने नजर आए, जिस पर बड़े अक्षरों में ‘कपूर’ लिखा था, इसे देखते ही नेटिजन्स को आलिया भट्ट की याद आ गई, जो अक्सर ‘कपूर’ लिखी हुई हुडी में नजर आती हैं जो की शादी के बाद रणबीर कपूर के सरनेम को फ्लॉन्ट करती है, सोशल मीडिया पर अब यह चर्चा तेज है कि क्या शाहिद, आलिया के स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं? हालांकि, इंडस्ट्री में चर्चा कुछ और ही है, कुछ करीबियों का मानना है कि यह कोई ‘कॉपी’ नहीं बल्कि किसी कपूर के आने वाले किसी नए ब्रांड या मर्चेंडाइज का प्रमोशन हो सकता है। या फिर यह भी संभव है कि कपूर खानदान के ये दोनों सितारे किसी बड़े ‘Kapoor’ थीम वाले कोलैबोरेशन के लिए साथ आ रहे हों.

MORE NEWS