61
SRK In Dubai Show: दुबई में एक बार फिर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने अपनी बादशाहत साबित कर दी, जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे, भीड़ का जोश आसमान छूने लगा, ‘पठान’ के आइकॉनिक धांसू मूव्स करते हुए, ऐसा जलवा दिखाया कि फैंस बेकाबू हो गए, उनकी एनर्जी, स्टाइल और स्टेज प्रजेंस ने पूरे माहौल को दीवाना बना दिया, दुबई की रात में शाहरुख का स्टारडम सचमुच किसी त्योहार की तरह चमकता दिखा—और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गए, फैंस कह रहे हैं—“किंग खान है, जहां जाते हैं रॉयल्टी वहीं बन जाती है.