Shifa Ur Rehman Bail Meeran Haider Release Tihar Jail Release Delhi Riots 2020 Case: 2020 के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगों के “लार्जर कंस्पिरेसी” मामले में शिफा उर रहमान (Shifa Ur Rehman) और मीरान हैदर (Mareena Haider) को बड़ी राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दोनों तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं, कोर्ट ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों को जमानत दी है, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि सभी आरोपी एक ही स्थिति में नहीं हैं, इसलिए हर मामले को अलग-अलग आधार पर देखा गया, इस फैसले के बाद कानूनी और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
21