Live
Search
HomeVideosShocking: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत या सोची-समझी साजिश? निधन के 4 घंटे बाद सुसाइड नोट ने मचा हड़कंप!

Shocking: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत या सोची-समझी साजिश? निधन के 4 घंटे बाद सुसाइड नोट ने मचा हड़कंप!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-29 17:40:56

साध्वी प्रेम बाईसा के निधन के कुछ घंटों बाद उनके सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट होने से सनसनी फैल गई है, इस नोट ने मौत की वजहों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह गलत इलाज का परिणाम था या किसी की प्रताड़ना का? फिलहाल पुलिस इस 'अलविदा' पोस्ट की सच्चाई और साध्वी की मौत के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है.


Sadhvi Prem Baisa Death News: मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा (Prem Baisa) केअचानक निधन ने सबको हैरान कर दिया है, लेकिन असली विवाद उनके निधन के 4 घंटे बाद शुरू हुआ, उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक सुसाइड नोट पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने इस दुनिया को ‘हमेशा के लिए अलविदा’ कहा है, अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह कदम उन्होंने गलत इलाज (Medical Negligence) से परेशान होकर उठाया या फिर इसके पीछे कोई और था जो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था? पोस्ट में लिखे दर्द भरे शब्दों ने अनुयायियों के मन में शक पैदा कर दिया है, पुलिस अब इस डिजिटल नोट की टाइमिंग और साध्वी के हालिया संपर्कों की जांच कर रही है ताकि ‘मौत के पीछे के असली सच’ का पर्दाफाश हो सके.

MORE NEWS