Sadhvi Prem Baisa Death News: मशहूर कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा (Prem Baisa) केअचानक निधन ने सबको हैरान कर दिया है, लेकिन असली विवाद उनके निधन के 4 घंटे बाद शुरू हुआ, उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक सुसाइड नोट पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने इस दुनिया को ‘हमेशा के लिए अलविदा’ कहा है, अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह कदम उन्होंने गलत इलाज (Medical Negligence) से परेशान होकर उठाया या फिर इसके पीछे कोई और था जो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था? पोस्ट में लिखे दर्द भरे शब्दों ने अनुयायियों के मन में शक पैदा कर दिया है, पुलिस अब इस डिजिटल नोट की टाइमिंग और साध्वी के हालिया संपर्कों की जांच कर रही है ताकि ‘मौत के पीछे के असली सच’ का पर्दाफाश हो सके.
4