Live
Search
HomeVideosफैंस के लिए बड़ी खबर! दोस्त के कंधे पर डांस करने वाली Shreya Kalra से क्या अलग हो गए Rishabh Jaiswal?

फैंस के लिए बड़ी खबर! दोस्त के कंधे पर डांस करने वाली Shreya Kalra से क्या अलग हो गए Rishabh Jaiswal?

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 14, 2025 14:50:17 IST

Shreya Kalra Viral Dance: ऋषभ जायसवाल ने गर्लफ्रेंड श्रेया कालरा के दोस्त के कंधे पर डांस करने के वायरल वीडियो के बाद उठे ब्रेकअप की अफवाहों पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते की सच्चाई क्या है.

Shreya Kalra Viral Dance: रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से मशहूर हुई जोड़ी ऋषभ जायसवाल और श्रेया कालरा अक्सर अपने प्यारे रिश्ते के कारण सुर्खियों में रहती है। हाल ही में, श्रेया कालरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अपने एक दोस्त के कंधे पर बैठकर मस्ती में डांस कर रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद, फैंस ने तुरंत यह अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि शायद ऋषभ को यह बात पसंद नहीं आई है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलती इन अफवाहों को देखकर, ऋषभ जायसवाल ने खुद चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया कि ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है और श्रेया के वायरल डांस वीडियो का उनके रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ा। ऋषभ के इस बयान से उनके चाहने वालों को राहत मिली, क्योंकि उन्होंने इस पॉपुलर कपल के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.

MORE NEWS