Live
Search
HomeVideosShubhanshu Shukla को ऐतिहासिक सम्मान; अंतरिक्ष मिशन Ax-4 के लिए मिला सर्वोच्च शांति पुरस्कार!

Shubhanshu Shukla को ऐतिहासिक सम्मान; अंतरिक्ष मिशन Ax-4 के लिए मिला सर्वोच्च शांति पुरस्कार!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-26 16:19:28

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को गणतंत्र दिवस 2026 पर अशोक चक्र दिया गया है, यह सम्मान उन्हें जून 2025 में हुए Axiom Mission 4 में उनके अद्भुत योगदान और साहस के लिए मिला है, वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले पहले भारतीय हैं, जिन्होंने वहां 18 दिन बिताकर भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया.


Shubhanshu Shukla Ashoka Chakra 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) को अशोक चक्र से सम्मानित किया, यह भारत का सर्वोच्च शांति-कालीन वीरता पुरस्कार है, शुभांशु शुक्ला ने जून 2025 में ‘Axiom Mission 4’ (Ax-4) के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ऐतिहासिक यात्रा की थी, लगभग 18 दिनों के इस मिशन के दौरान, उन्होंने अंतरिक्ष की कठिन परिस्थितियों में ना केवल अदम्य साहस दिखाया, बल्कि महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोगों को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया, वे ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने, जिससे भारत के आगे होने वाला स्पेसक्राफ्ट मिशन और मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक नई मजबूती मिली है.

MORE NEWS