होम / वीडियो /SN Subrahmanyan Work Hour Controversy: 90 घंटे काम करने वाले बयान पर घमासान | India News
SN Subrahmanyan Work Hour Controversy: 90 घंटे काम करने वाले बयान पर घमासान | India News
कुछ दिनों पहले इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। नारायण मूर्ति की इस बात देश में खूब चर्चा हुई। इसी बीच लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है।