Live
Search
HomeVideosSoha ने Kunal संग शादी के 11 साल पूरे होने पर साझा की दिल छू लेने वाली यादें, देखें ये यादगार पल!

Soha ने Kunal संग शादी के 11 साल पूरे होने पर साझा की दिल छू लेने वाली यादें, देखें ये यादगार पल!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 25, 2026 15:08:27 IST

पटौदी खानदान की लाडली सोहा अली खान और एक्टर-डायरेक्टर कुणाल खेमू ने अपनी शादी के 11 साल पूरे कर लिए हैं, सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर सोहा ने अपने प्यार का इजहार किया और कुणाल को अपना '11/10' परफेक्ट मैच बताया, फैंस और बॉलीवुड हस्तियां इस "पावर कपल" को उनकी अटूट केमिस्ट्री और सादगी के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं.


Soha – Kunal Wedding Anniversary: बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल जोड़ियों में से एक, सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu), आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं, इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने अपनी शादी से लेकर छुट्टियों, त्योहारों और बेटी इनाया के साथ बिताए गए “मीठी जिंदगी” के यादगार पलों को पिरोया है, सोहा ने कुणाल के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि 11 साल पहले उनके साथ ज़िंदगी बिताने का फैसला उनका “अब तक का सबसे अच्छा फैसला” था, कुणाल ने भी पुरानी तस्वीरों का एक गुलदस्ता साझा करते हुए इस सफर को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी अचीवमेंट बताया है.

MORE NEWS