Army Man Missing Child Case Police Negligence: देश की सरहद पर सीना तानकर खड़े रहने वाला एक फौजी आज अंदर ही अंदर टूट चुका है, वजह है उसका लाडला बेटा, जो पिछले तीन महीनों से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है पिता, जिसने देश की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी जवानी कुर्बान कर दी, आज सिस्टम के सामने बेबस नजर आ रहा है, परिजनों का कहना है कि बेटे के गायब होने की सूचना समय रहते पुलिस को दी गई थी, लेकिन शुरुआती दिनों में मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, अब जब वक्त बीतता जा रहा है, तो परिवार की चिंता और दर्द बढ़ता जा रहा है, जवान पिता हर दिन थानों के चक्कर काट रहा है, अधिकारियों से गुहार लगा रहा है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं, पिता का कहना है की अब वह देश की सुरक्षा पर ध्यान दे या अपने बेटे पर ?स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है और जल्द से जल्द बच्चे को खोजने की मांग की है, यह मामला ना सिर्फ एक परिवार के दर्द की कहानी है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि जो देश की रक्षा करता है, उसके अपने परिवार की सुरक्षा और न्याय के लिए सिस्टम कितना लापरवाह है.
6