South African Man Took Discount On Modi Name: भारत में रह रहे एक दक्षिण अफ्रीकी युवक ने अपनी शानदार हिंदी बोलकर लोगों को चौंका दिया, मजेदार स्किट में वह एक दुकानदार से बातचीत करता है, जहां भारतीय मेहमाननवाजी और डिस्काउंट को लेकर हल्के-फुल्के मजाक करता नजर आता है, बातचीत के दौरान वह मोदीजी का जिक्र भी करता है, जिससे माहौल और भी मजेदार हो जाता है, यह हंसी-मजाक भरी बातचीत मुस्कान और छोटे से डिस्काउंट के साथ खत्म होती है, जो दिखाती है कि भाषा और हास्य कैसे दुनियाभर की संस्कृतियों को जोड़ देते हैं.
5