Live
Search
HomeVideosएक झलक और करोड़ों दीवाने! 60वें जन्मदिन पर ‘मन्नत’ की बालकनी पर आए Shahrukh Khan, फैंस का सैलाब देख हुए इमोशनल…

एक झलक और करोड़ों दीवाने! 60वें जन्मदिन पर ‘मन्नत’ की बालकनी पर आए Shahrukh Khan, फैंस का सैलाब देख हुए इमोशनल…

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-11-03 16:52:21

SRK 60th Birthday Mannat Video: किंग खान शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है, आज सुबह-सुबह वह 'मन्नत' की बालकनी पर आए और बाहर जमा करोड़ों फैंस का अभिवादन किया, SRK ने अपने सिग्नेचर पोज और फ्लाइंग किस से सबका दिल जीत लिया, इस ऐतिहासिक पल का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

SRK 60th Birthday Mannat Video: जैसा वादा किया था, ‘बादशाह’ ने उसे निभाया, शाहरुख खान अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आज सुबह ‘मन्नत’ की बालकनी पर अपनी एक झलक देने पहुंचे, बाहर रात से ही इंतजार कर रहे करोड़ों फैंस का सैलाब उमड़ा हुआ था, जिससे सड़कें जाम हो गईं, ‘शाहरुख-शाहरुख’ के नारों के बीच, SRK ने हाथ हिलाया, अपना सिग्नेचर पोज दिया और हाथ जोड़कर इस बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया, यह पल SRK और उनके फैंस के बीच के गहरे रिश्ते का सबूत है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?