228
SRK 60th Birthday Mannat Video: जैसा वादा किया था, ‘बादशाह’ ने उसे निभाया, शाहरुख खान अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आज सुबह ‘मन्नत’ की बालकनी पर अपनी एक झलक देने पहुंचे, बाहर रात से ही इंतजार कर रहे करोड़ों फैंस का सैलाब उमड़ा हुआ था, जिससे सड़कें जाम हो गईं, ‘शाहरुख-शाहरुख’ के नारों के बीच, SRK ने हाथ हिलाया, अपना सिग्नेचर पोज दिया और हाथ जोड़कर इस बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया, यह पल SRK और उनके फैंस के बीच के गहरे रिश्ते का सबूत है.