Live
Search
HomeVideosकपिल के शो में Priyanka और Sunil Grover का जबरदस्त धमाका: ‘देसी गर्ल’ के साथ ‘गुत्थी’ ने गाया मजेदार गाना!

कपिल के शो में Priyanka और Sunil Grover का जबरदस्त धमाका: ‘देसी गर्ल’ के साथ ‘गुत्थी’ ने गाया मजेदार गाना!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 10, 2026 13:50:20 IST

सुनील ग्रोवर और प्रियंका चोपड़ा ने कपिल के शो में मजेदार गाना गाकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया, दोनों की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग और फनी जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, प्रियंका ने सुनील के मजाकिया अंदाज का जमकर लुत्फ उठाया और शो में खूब मस्ती की.


कपिल शर्मा के नए शो में जब प्रियंका चोपड़ा पहुंची, तो सुनील ग्रोवर ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में उनके साथ एक फनी ड्यूएट सॉन्ग (जुगलबंदी) पेश की, प्रियंका ने भी सुनील की कॉमेडी का पूरा साथ दिया और उनके साथ सुर में सुर मिलाकर दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया, इन दोनों की यह मस्ती भरी बॉन्डिंग शो का सबसे बड़ा हाईलाइट रही, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है.

MORE NEWS