Live
Search
HomeVideosहुस्न का जलवा! Tamannaah Bhatia ने लिया ‘रेड हॉट’ लुक में ‘गुस्ताख इश्क’ से बदला?

हुस्न का जलवा! Tamannaah Bhatia ने लिया ‘रेड हॉट’ लुक में ‘गुस्ताख इश्क’ से बदला?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2025-12-12 14:23:31

Tamannaah Bhatia Red Hot Look: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में अपने रेड हॉट लुक से फैंस को शॉक कर दिया, जिसे देखकर लोगों ने इसे ‘गुस्ताख इश्क’ की झलक से जोड़ दिया, उनके इस दमकते और कॉन्फिडेंट अंदाज में ग्लैमर, एलीगेंस और बोल्डनेस का परफेक्ट मेल दिखाई दिया, लाल रंग की आउटफिट में तमन्ना ने ना सिर्फ अपने स्टाइल स्टेटमेंट को एक नया लुक दिया, बल्कि यह साबित किया कि वह हर लुक को अनोखे तरीके से कैरी करना जानती हैं, उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और ओवरऑल प्रजेंस इतनी क्लासी थी कि सोशल मीडिया पर हर कोई इसी चर्चा में डूबा नजर आया.

Tamannaah Bhatia Red Hot Look: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में अपने रेड हॉट लुक से फैंस को शॉक कर दिया, जिसे देखकर लोगों ने इसे ‘गुस्ताख इश्क’ की झलक से जोड़ दिया, उनके इस दमकते और कॉन्फिडेंट अंदाज में ग्लैमर, एलीगेंस और बोल्डनेस का परफेक्ट मेल दिखाई दिया, लाल रंग की आउटफिट में तमन्ना ने ना सिर्फ अपने स्टाइल स्टेटमेंट को एक नया लुक दिया, बल्कि यह साबित किया कि वह हर लुक को अनोखे तरीके से कैरी करना जानती हैं, उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और ओवरऑल प्रजेंस इतनी क्लासी थी कि सोशल मीडिया पर हर कोई इसी चर्चा में डूबा नजर आया, तमन्ना का यह लुक फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन गया है और फैंस इसे उनके सबसे आइकॉनिक लुक्स में से एक बता रहे हैं.

MORE NEWS