Live
Search
HomeVideosTanya Mittal ने तोड़ी ‘संस्कारी’ इमेज? रिमझिम बारिश में क्रॉप टॉप पहन बीच सड़क पर किया ऐसा डांस, मच गया…

Tanya Mittal ने तोड़ी ‘संस्कारी’ इमेज? रिमझिम बारिश में क्रॉप टॉप पहन बीच सड़क पर किया ऐसा डांस, मच गया…

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 24, 2025 12:03:35 IST

Tanya Mittal Rain Dance Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल (Tanya Mittal) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बदला हुआ अंदाज है, अब तक अपनी सादगी और “संस्कारी” छवि के लिए पहचानी जाने वाली तान्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रिमझिम बारिश के बीच बीच सड़क पर डांस करती नजर आ रही हैं, इस वीडियो में उन्होंने कैज़ुअल लेकिन ट्रेंडी क्रॉप टॉप और डेनिम पहन रखा है, और बिना किसी झिझक के म्यूज़िक की धुन पर खुले दिल से एंजॉय करती दिखती हैं, उनका यह बेफिक्र और कॉन्फिडेंट अंदाज लोगों को चौंका भी रहा है और आकर्षित भी कर रहा है, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं—कुछ लोग इसे तान्या की सोच में आए बदलाव और कॉन्फिडेंस  की झलक बता रहे हैं.

Tanya Mittal Rain Dance Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल (Tanya Mittal) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बदला हुआ अंदाज है, अब तक अपनी सादगी और “संस्कारी” छवि के लिए पहचानी जाने वाली तान्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रिमझिम बारिश के बीच बीच सड़क पर डांस करती नजर आ रही हैं, इस वीडियो में उन्होंने कैज़ुअल लेकिन ट्रेंडी क्रॉप टॉप और डेनिम पहन रखा है, और बिना किसी झिझक के म्यूज़िक की धुन पर खुले दिल से एंजॉय करती दिखती हैं, उनका यह बेफिक्र और कॉन्फिडेंट अंदाज लोगों को चौंका भी रहा है और आकर्षित भी कर रहा है, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं—कुछ लोग इसे तान्या की सोच में आए बदलाव और कॉन्फिडेंस  की झलक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी पुरानी इमेज से तुलना करते हुए हैरानी जता रहे हैं, हालांकि तान्या के फैंस का कहना है कि किसी की पर्सनैलिटी सिर्फ एक इमेज तक सीमित नहीं होती और हर किसी को खुद को अपनी मर्जी  से एक्सप्रेस करने का हक है.

MORE NEWS