Live
Search
HomeVideosटप्पू सेना पहुंची दमन: पुरानी यादें हुईं ताजा, क्या फिर से लौटेगा Tarak Mehta का वो ‘गोल्डन’ दौर?

टप्पू सेना पहुंची दमन: पुरानी यादें हुईं ताजा, क्या फिर से लौटेगा Tarak Mehta का वो ‘गोल्डन’ दौर?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 29, 2025 15:37:02 IST

Tappu Sena Daman Meetup: टीवी की सुपरहिट कॉमेडी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का फैन क्लब ‘टप्पू सेना’ हाल ही में दमन में अपने पुराने अंदाज में नजर आया, इस मुलाकात ने फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा कर दीं और शो के उस ‘गोल्डन दौर’ की यादें दिला दीं, जब हर एपिसोड दर्शकों के लिए हंसी और मनोरंजन की गारंटी हुआ करता था, फैंस उत्साह के साथ शो के गाने, डायलॉग और क्लासिक म्यूजिक पर जमकर झूमे, ‘टप्पू सेना’ की बीड़े को परेशान करने की और हर किसी की मदद करने, अपने बचपन और मौज मस्ती की याद दिलाती थी.


Tappu Sena Daman Meetup: टीवी की सुपरहिट कॉमेडी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का फैन क्लब ‘टप्पू सेना’ हाल ही में दमन में अपने पुराने अंदाज में नजर आया, इस मुलाकात ने फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा कर दीं और शो के उस ‘गोल्डन दौर’ की यादें दिला दीं, जब हर एपिसोड दर्शकों के लिए हंसी और मनोरंजन की गारंटी हुआ करता था, फैंस उत्साह के साथ शो के गाने, डायलॉग और क्लासिक म्यूजिक पर जमकर झूमे, ‘टप्पू सेना’ की बीड़े को परेशान करने की और हर किसी की मदद करने, अपने बचपन और मौज मस्ती की याद दिलाती थी, टप्पू सेना को दमन में देख से सब यादे ताजा हो गयी और सबके दिल भर आये, सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, फैंस कमेंट्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या शो फिर से अपने पुराने मजेदार दौर में लौटेगा.

MORE NEWS